ICC वेबसाइट से हटे Rohit Sharma, Virat Kohli, सोशल मीडिया पर बवाल

क्रिकेट के दीवानों के लिए बुधवार की सुबह किसी झटके से कम नहीं थी। अचानक ही ICC की आधिकारिक वेबसाइट से Rohit Sharma and Virat Kohli का नाम वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग से हटा दिया गया। कुछ ही दिन पहले तक दोनों खिलाड़ी टॉप-10 में मौजूद थे—रोहित दूसरे नंबर पर और Virat चौथे स्थान पर। लेकिन कुछ ही घंटों में उनका नाम न सिर्फ टॉप-10 से गायब हुआ, बल्कि टॉप-100 में भी नहीं दिखा। इसी वजह से सोशल मीडिया पर अटकलें शुरू हो गईं कि कहीं दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान तो नहीं करने वाले।




अचानक हटाए गए नाम, बढ़ी अटकलें

पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा बाबर आज़म से ऊपर उठकर नंबर दो पर पहुंचे थे। Virat Kohli भी लगातार टॉप-10 में बने हुए थे। इसके बावजूद दोनों का नाम अचानक लिस्ट से गायब होना फैंस को हैरान कर गया। इस दौरान शुभमन गिल अब भी नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हुए हैं और श्रीयस अय्यर का रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है।

संन्यास की अटकलों के बीच अनिश्चितता

हकीकत यह है कि न तो Rohit Sharma और न ही Virat Kohli ने अब तक किसी भी तरह के संन्यास की घोषणा की है। दोनों खिलाड़ी इस साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत का अहम हिस्सा रहे। फिर भी, जब अचानक उनका नाम रैंकिंग से हटाया गया तो फैंस को यही लगा कि यह शायद उनके वनडे करियर का अंत संकेत हो सकता है।

नई पीढ़ी और बढ़ती चुनौतियाँ


इधर शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम ने इंग्लैंड में शानदार टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ कराई। इसके बाद से लगातार यह चर्चा चल रही है कि क्या अब Rohit Sharma and Virat Kohli जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए वनडे टीम में जगह उतनी पक्की रह पाएगी जितनी पहले थी। यही वजह है कि रैंकिंग से नाम हटने के बाद अटकलें और तेज़ हो गईं।

फैंस की धड़कनें तेज़

भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, जिन्होंने देश को कई जीत दिलाई हैं, अचानक ऐसी अटकलों में घिर जाएँ तो फैंस का बेचैन होना लाज़मी है। हर कोई सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछ रहा है, क्या रोहित और विराट अब वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं या यह सिर्फ आईसीसी की तकनीकी गड़बड़ी है?


अस्वीकरण: यह लेख उपलब्ध समाचार रिपोर्ट्स और आधिकारिक वेबसाइट पर दिखी जानकारी के आधार पर लिखा गया है। खिलाड़ियों या आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक संन्यास घोषणा नहीं की गई है। इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी देना है।













Previous Post Next Post